Bihar Politics: बिहार विधानसभा के लाइब्रेरी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों की क्लास लगाई है। दरअसल, बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। सत्र का आज पहला दिन था हालांकि पहले दिन की कार्यवाही 22 मिनट में ही खत्म हो गई। बिहार विधानसभा के 4 सीट(तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज) पर उपचुनाव में जीते एनडीए विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। लेकिन तरारी से विधायक बने विशाल प्रशांत सदन नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम नहीं हो सका। वहीं सत्र खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों के साथ बैठक की।
तेजस्वी की बड़ी बैठक
बैठक में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरने का मास्टर प्लान बनाया। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों से पूछा कि क्या आप लोग तैयार हैं तो उन्होंने एक स्वर में कहा कि हम सब तैयार हैं। वहीं बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। तेजस्वी यादव ने इस दौरान सीएम नीतीश और उनकी पार्टी जदयू पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने जदयू को तीन नंबर वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि इनका कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के मुसलमान को लेकर दिए गए बयानों पर भी पलटवार किया है।
ललन सिंह को लताड़ा
तेजस्वी यादव ने कहा कि, "ललन सिंह हम लोग के साथ थे तो भाजपा के बारे में क्या क्या बोलते थे और अब क्या बोल रहे हैं। तो जहां हैं वैसी बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ललन सिंह अब नफरत फैलाने वालों के साथ हैं तो नफरत की बात ही ना करेंगे, तो उसमें कोई टिका टिप्पणी नहीं करना है। साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि आप सभी के पास वो वीडियो होगा जब ललन सिंह हमलोगों के साथ थे तो पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को क्या क्या नहीं बोलते थे। तो कोई क्रेडिबिलिटी थोड़ी है इनका। कभी इधर, कभी उधर... तीसरे नंबर की पार्टी है। उन्होंने अपनी बातों पर दोबारा जोड़ देते हुए कहा कि जदयू तीसरे नंबर की ही ना पार्टी है तो इधर उधर करते रहता है। इनलोगों का कोई विचार धारा नहीं है।
मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि, बीते दिन ललन सिंह ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ललन सिंह ने दावा किया है कि अल्पसंख्यक यानी मुसलमान समुदाय नीतीश कुमार को वोट नहीं देता। उन्होंने कहा, अल्पसंख्यक समाज जदयू को वोट नहीं करता, गलतफहमी मत पालिए, हम मुगालते में नहीं है कि पहले नहीं देते थे, अब देते है। अल्पसंख्यक समाज के लोग कभी वोट नहीं करते है लेकिन, सीएम नीतीश सबके बारे में सोंचते हैं। वहीं ललन सिंह के इस बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज है।