जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन की बड़ी उपलब्धि, एसएसबी डीजी ने सिल्वर डिस्क से किया सम्मानित

जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन की बड़ी उपलब्धि, एसएसबी डीजी ने सिल्वर डिस्क से किया सम्मानित

JAMUI : जमुई जिले के तेज तर्रार एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को एसएसबी द्वारा पटना में बड़ा सम्मान मिला है। मिली जानकारी के अनुसार 8 जून 2022 को एसएसबी और जमुई पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन SADO के तहत एक कुख्यात नक्सली मारा गया था और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया था। 

इस मामले को लेकर जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन, एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह और कांस्टेबल पंकज कुमार गोंड को एसएसबी ने डीजी सिल्वर डिस्क से पटना में सम्मानित किया है। 

आपको बता दें की बीते दिनों नक्सल विरोधी अभियान में जमुई पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बड़ी बड़ी सफलताएं अर्जित की है। बीते सालों में जमुई पुलिस ने कुख्यात पिंटू राणा, करुणा दीदी, अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा सहित कई कुख्यात नक्सलियों को सलाखों के पीछे बंद करने का काम किया है और हाल ही में कुख्यात डीपी यादव को भी जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। जिसके परिणाम स्वरूप कई सालों से जमुई जिले के नक्सल क्षेत्रों में कोई भी बड़ी घटना घटित नहीं हुई है। 

इसके साथ आपको यह भी बता दे एसएसबी और सीआरपीएफ के कैंप नक्सल क्षेत्रों में लगने के बाद आशातीत सफलता जमुई पुलिस को मिली है। लोकल इंटेलिजेंस और जवानों के अदम्य साहस का ही नतीजा है की अब जमुई जिला नक्सल मुक्त होने के कगार पर है।

जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News