बड़ी उपलब्धि : कोई नहीं है योगी आदित्यनाथ के टक्कर में, बिहार के सीएम नीतीश तो कहीं टिकते ही नहीं

पटना. बिहार और उत्तर प्रदेश देश के दो सबसे बड़े राज्य हैं. यहां दो अलग अलग दलों की सरकार भी है और नीतीश कुमार मौजूदा समय में भाजपा के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भी हैं. लेकिन लोकप्रियता के लिहाज से नीतीश कुमार कहीं से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने नहीं टिकते हैं. दरअसल, ट्विटर पर सीएम योगी के फॉलोवर्स की संख्या 2.5 करोड़ के पास हो गई। यानी यूपी के मुख्यमंत्री को ट्विटर पर 25 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं। यहां तक यूपी ही नहीं देश के बड़े-बड़े दिग्गज नेता नहीं पहुंच सके हैं। इतने ज्यादा फॉलोवर्स वाले योगी आदित्यनाथ पहले सीएम बन गए हैं।

ट्विटर पर इतने ज्यादा फॉलोवर्स वाले योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। यह आंकड़ा उन्होंने 8 साल बाद पाया है। सितंबर, 2015 में योगी पहली बार ट्विटर पर आए थे। तब वे सांसद हुआ करते थे। 2017 में यूपी के सीएम बनने के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था और सुशासन को लेकर कई काम किए। जिसके बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। वे अपनी कार्यशैली और एक्शन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। युवा उन्हें खूब पसंद करते हैं। दूसरी बार यूपी का मुख्यमंत्री बन उन्होंने यह बता दिया कि जनता में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। 

वहीं वर्ष 2005 से बिहार के सीएम पद पर असीन नीतीश कुमार के ट्विटर पर मात्र 8.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. यहां सीएम योगी के मुकाबले नीतीश कुमार के फॉलोवर्स की संख्या आधी भी नहीं है. वहीं सीएम बने हुए भी नीतीश कुमार को करीब 18 साल हो गए. यानी सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म पर सीएम योगी के सामने सीएम नीतीश काफी पिछड़े हुए हैं. 

Nsmch
NIHER

मोदी-शाह क्लब में शामिल हुए योगी : ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ ने 2.5 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा छू लिया है। ऐसा कर वे पीएम मोदी और अमित शाह के क्लब में शामिल हो गए हैं। सीएम योगी की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर ही नहीं ऑफलाइन भी है। वे ट्विटर के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू ऐप पर काफी एक्टिव रहते हैं। सबसे एक्टिव सीएम और नेता में उनकी गिनती होती है। अक्सर अपने एक्शन को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सुर्खियों में रहते हैं।