किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब की बड़ी खेप के साथ दो को किया गिरफ्तार

KISHANGANJ : बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. बिहार के सीमावर्ती जिले किशनगंज में भी आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. किशनगंज की सीमाएं पश्चिम बंगाल और नेपाल से मिलती है. इसलिए बिहार के अन्य जिलों में शराब पहुँचाने के लिए तस्कर किशनगंज का रास्ते का इस्तेमाल करते है. 

वही किशनगंज पुलिस शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पैनी निगाह बनाए रखती है. लगातार शराब कारोबारियों की धड़ पकड़ के लिए वाहन चैकिंग होती रहती है. इसी क्रम में आज कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी के निर्देश पर एस एच ओ सुमन कुमार की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. आज  कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरमारी के पास 80 कार्टन विदेशी शराब को पकड़ा गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार शराब के साथ एक Bolero Pick up, 03 मोबाइल और 8000 रूपये ज़ब्त किया गया है. जबकि दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है की शराब की खेप दालकोला से समस्तीपुर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि इस तरह का अभियान जारी है. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट