बांका पुलिस को मिली बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे के अंदर अपहृत मछली व्यवसायी के पुत्र को किया सकुशल बरामद

बांका पुलिस को मिली बड़ी कार्रवाई, 12 घंटे के अंदर अपहृत मछली व्यवसायी के पुत्र को किया सकुशल बरामद

BANKA: बांका पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने मछली व्यवसाई के अपहृत पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया है। दरअसल, बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमटाॅड़ गांव के समीप से मंगलवार की शाम अपहृत मछली विक्रेता खुबल पंडित के पुत्र वरूण कुमार पंडित (13 वर्ष ) ग्राम करमा बोड़वा थाना झाझा जिला जमुई के द्वारा परिजनों के साथ बेलहर थाने में आकर अपने पुत्र वरूण कुमार पंडित के अपहरण कर लेने की सुचना दी गई। 

वहीं इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलहर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजकिशोर कुमार , थाना प्रभारी राजेश कुमार, पुअनि बुद्धदेव पासवान, पुअनि विष्णुदेव कुमार एवं बीएमपी जवान, बांका टेक्नेसियन की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी करने के फलस्वरूप अपराधियों ने पुलिस की दविश में अपहृत वरुण कुमार पंडित को सकुशल करमटाॅड़ गांव के समीप से छीना गया मोबाइल के साथ बरामद किया। 

वहीं गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बेलहर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजकिशोर कुमार ने बताया कि पुलिस की दविश के दबाव में आकर अपहरणकर्ताओं ने अपहृत मछली विक्रेता के पुत्र को बुधवार की रात्रि बाइक से करमटाॅड़ गांव के समीप मुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे। 

बता दें कि, अपराधियों ने पिता -पुत्र दोनों का अपहरण कर लिया था। पिता को फिरौती की रकम लाने के लिए छोड़ दिया था। इसके बाद पिता ने बेलहर पुलिस को सूचना दी। पिता की सुचना पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दिया। गिरोह की पहचान कर ली गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Find Us on Facebook

Trending News