बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मगध विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर उद्योगपति और समाजसेवी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का बड़ा ऐलान, यूनिवर्सिटी के लिए की खास घोषणा

मगध विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर उद्योगपति और समाजसेवी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का बड़ा ऐलान, यूनिवर्सिटी के लिए की खास घोषणा

गया. मगध विश्वविद्यालय के 63 वें स्थापना दिवस पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी ( प्रबंधन निदेशक एरिस्टो फार्मास्युटीकल्स) उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू मौजूद रहे. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी घोषणा की जिससे आने वाले समय में यहां उत्कृष्ट सेवाएं मुहैया होंगी. उमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की मैं अपने कार्यकाल में 200 गांवों में काम किया हूं। अपनी कंपनी की माध्यम से गरीब और असहाय लोगो के घर में शौचालय और लाइटे लगवाई। उन्होंने कहा की मगध विश्वविद्यालय में एक बड़े क्षमतावाला सभागार बनाया जायेगा।

मगध विश्वविद्यालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कई प्रमुख व्यक्तित्वों का इस विश्विद्यालय से जुड़ाव रहा है. वैश्विक पटल पर यहां के छात्रों ने अपनी पहचान कायम की है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर मगध विश्विद्यालय में पढने वाले छात्रों ने इसे विशिष्ट श्रेणी में शामिल कराया है. उन्होंने विश्वविद्यालय के गौरवमयी अतीत के अनुरूप ही वर्तमान के स्वर्णिम होने केलिए सभी छात्रों से बेहतर करने का आह्वान किया. साथ ही मगध विश्विद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले एक बड़े क्षमतावाला सभागार के निर्माण की बातें कही. 

वहीं मुख्य अतिथि हरिवंश ने  छात्रों को कहा की शॉर्टकट ना अपनाए। अपने शिक्षा पर ध्यान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही ने किया।  साथ ही बोधगया मठ के तत्कालीन महंत त्रिवेणी गिरी भी मौजूद थे।  कुलपति ने आए हुए सभी मेहमानों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए।

मगध विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मार्च 1962 को की गई थी। विश्वविद्यालय की बुनियाद शिक्षाविद पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने 1962 में रखी थी। विश्वविद्यालय में सामान्य विषय और व्यवसायिक विषयो की पढ़ाई के अलावा पाली, बौद्ध व दक्षिण पूर्व एशियाई विषयो में सैकड़ो विदेशी छात्र अध्ययन कर रहे है। जिसमे म्यांमार, कंबोडिया, थाईलैंड, नेपाल, तिब्बत, भूटान सहित कई देशों के छात्र पढ़ाई कर रहे है।।स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मगध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर,छात्र और छात्राएं शामिल हुई।


Suggested News