MLC चुनाव के परिणाम से पहले RJD नेता का बड़ा ऐलान, अजय सिंह हारे तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में फेंक देंगे

शेखपुरा. MLC चुनाव की वोटिंग हो चुकी है। परिणाम आना बाकी है, उससे पहले राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के एक बयान से शहर की राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यदि राजद प्रत्याशी की हार होगी तो वो अपना हाथ काटकर गंगा जी में बहा देंगे।

7 तारीख को होने वाले काउंटिंग से पहले राजद जिलाध्यक्ष के इस बयान से जिले में पॉलिटिकल कुनबे का पारा हाई हो गया है। आपको बता दें कि मुंगेर की एमएलसी सीट के लिए जदयू ने जहां संजय प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था, वहीं राजद की तरफ से अजय सिंह है।

NIHER

हालांकि चुनाव होने के बाद अजय सिंह ने दावा किया था कि वो 1 हजार वोटों से जीतने जा रहे हैं। हालांकि ये वीडियो चुनाव के बाद का नहीं, बल्कि पहले का है, जिसमें वो साफ तौर पर कह रहे हैं कि ललन सिंह जो ड्रामा कर रहे हैं वो सब लोग समझ चुके हैं। अजय सिंह को बस सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है। जीत तो उनकी पहले ही हो चुकी है।

Nsmch