तेजस्वी यादव को बड़े भूमिहार नेता ने दिया झटका, करुणा सागर का लालू की पार्टी से मोहभंग, कांग्रेस का थामा हाथ

तेजस्वी यादव को बड़े भूमिहार नेता ने दिया झटका,  करुणा सागर क

पटना. कांग्रेस ने राजद को बिहार में बड़ा झटका दिया है. राजद नेता और पूर्व DGP करुणा सागर ने बुधवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. वे करीब एक साल पहले 7 मई 2023 को राजद में शामिल हुए थे. तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आयोजित के कार्यक्रम में करुणा सागर ने राजद की सदस्यता ग्रहण की थी. लेकिन अब एक साल बीतते बीतते उन्होंने राजद को अलविदा कह दिया और कांग्रेस में शामिल हो गये. 

 तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी रहे करुणा सागर आरजेडी में प्रवक्ता पद पर थे. ऐसे में अब करुणा सागर का राजद छोड़ना और कांग्रेस में जाना एक चौंकाने वाला कदम है. कहा जा रहा है कि उन्हें राजद में लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन राजद ने करुणा सागर को ना ही टिकट दिया और ना ही उन्हें लेकर पार्टी में किसी तरह की विशेष जिम्मेदारी थी. ऐसे में राजद में ठगा महसूस कर रहे करुणा सागर ने अब राजद छोड़ने और कांग्रेस का दामन थामने का निर्णय लिया है. 

रोचक बात यह है कि आरजेडी और कांग्रेस बिहार में गठबंधन में है. इसके पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. लेकिन पूर्णिया सीट पर कांग्रेस को राजद ने झटका दिया और बीमा भारती को उम्मीदवार बना दिया. इससे नाराज पप्पू यादव ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा. अब करुणा सागर ने राजद छोड़कर कांग्रेस में जाने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया है. हालाँकि वे राजद छोड़ने पर चुप्पी साधे हैं. 

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर बिहार के जहानाबाद जिला के रहने वाले हैं.  भूमिहार जाति से आते हैं. एक साल पहले जब वे राजद में आये थे तब तेजस्वी ने इसे राजद की 'ए टू जेड' यानि सभी जातियों को एक साथ पार्टी में लेकर चलने की पहल करार दिया था. हालाँकि एक साल होते ही करुणा सागर का मोहभंग हो गया. अब तेजस्वी के  'ए टू जेड' की राजनीती को भी यह बड़ा झटका है.