BIG BREAKING: सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव, बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Sitamadhi: जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े सीतामढ़ी के बड़े कारोबारी प्रभात हिसारिया की गोली मार दी है. इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार नगर थाना के कोट बाजार स्थित आवास से दुकान जाते समय अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है.

सीतामढ़ी पुलिस की माने तो बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि हमलावर स्कूटी पर सवार थे. 

कारोबारी को अपराधियों ने तब निशाना बनाया जब वो अपने साइकिल स्टोर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि मृतक प्रभात साइकिल स्टोर के मालिक प्रभात हिसारिया है.