BIG BREAKING: मैंने पार्टी को तोड़ा नहीं, मैं एनडीए के साथ था और आज भी हूं, चिराग से मुझे कोई शिकायत नहीं: पशुपति पारस

DESK: लोजपा पार्टी में टूट की खबर के बाद सोमवार को प्रेस कांफ्रेस करते हुए सांसद व असंतुष्ट गुट के नेता पशुपति पारस ने बडी बात कह दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में असामाजिक तत्व घुस आये हैं। पशुपति ने कहा कि पार्टी की इच्छा थी कि पार्टी एनडीए के साथ रहे। हम भाइयों ने आपस में बहुत बनती थी। पार्टी के 99% वर्करों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया, एनडीए गठबंधन को तोड़ दिया गया। गठबंधन को गलत ढंग से तोड़ा गया।

चिराग से कोई शिकायत नहीं

पशुपति ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन कमजोर हुआ और पार्टी की समाप्ति के कगार पर चली गयी। हमारे दल में छह सांसद हैं जिसमें से पांच सांसद पिछले छह माह से लगातार कह रहे थे कि पार्टी का अस्तित्व खत्म हो रहा है। मैंने पार्टी को तोड़ा नहीं, पार्टी को बचाया है। 

साकार कर रहे पासवान का सपना

रामविलास पासवान जी के सपने को साकार कर रहा हूं। पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेवा करने के लिए तैयार हूं। रामविला पासवान के जाने के बाद अकेला महसूस कर रहा हूं। चिराग पर उन्होंने कहा कि चिराग हमारे परिवार के मेंबर, दल में रहे कोई आपत्ति नहीं, कोइ शिकवा नहीं।