BIG BREAKING: वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने हथियार दिखाकर दिनदहाड़े व्यवसायी से लूटे 15 लाख रूपये, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी आए दिन अपरधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। ताजा मामला वैशाली का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। अपराधियों ने दिनदहाड़े लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है।  

दरअसल, पूरा मामला हाजीपूर के सुभाष चौक के पास स्थित IDBI बेंक के पास का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल एक व्यवसायी से 15 लाख रुपए लूट लिए  है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

जानकारी अनुसार व्यापारी 15 लाख रुपये लेकर IDBI बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था, तभी घात लगाए लुटेरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। 

Nsmch
NIHER

पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ले रही है। बताते चलें कि राज्य में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अपराधियों के अंदर से पुलिस का डर खत्म हो चुका है। अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े हथियार के सहारे लाखों की लूटकर फरार हो जा रहे हैं।