BIG BREAKING : मुजफ्फरपुर में चलती बस में लगी अचानक आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

BIG BREAKING : मुजफ्फरपुर में चलती बस में लगी अचानक आग, यात्

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब अचानक एक सरकारी यात्री बस में आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते पुरा बस धू धू कर जलने लगी। जिसके बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। 

जिसके बाद यात्रियों ने किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरे बस को आग ने अपने चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की माने तो आग लगने के बाद यात्री द्वारा बस का शीशा तोड़कर किसी तरह कूद कर जान बचाई गई है। 

वहीँ दर्जनों यात्री का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर सूचना मिलने के बाद प्रशासन के टीम पहुंची और आग बुझाने की प्रक्रिया जारी है। मौके पर दमकल की गाड़ियां जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 




मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट