BIG BREAKING : इस नाम से जाना जायेगा विपक्षी दलों नया गठबंधन, बेंगलुरु में आयोजित बैठक में हुआ ऐलान

PATNA: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सारी विपक्षी पार्टी एकजुट हो गई है। पटना में विपक्ष की पहली मीटिंग के बाद बेंगलुरु में दूसरी बैठक की जा रही है। बैठक के दूसरे दिन आज नए गठबंधन के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि नए गठबंधन का नाम "INDIA" रखा गया है। सूत्रों के अनुसार अधिकतर दल INDIAनाम के समर्थन में है। इंडिया (INDIA यानी Indian National Democratic Inclusive Alliance 

बता दें कि, अभी गठबंधन में चर्चा जारी है। और कयाश लगाया जा रहा है कि शाम में सभी दलों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए नाम का ऐलान संभव है। वहीं इसके साथ ही खबर सामने आ रही है कि विपक्ष के गठबंधन की अगली मीटिंग मुंबई में हो सकती है। 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार ने सुझाव दिए हैं कि, विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होनी चाहिए। गठबंधन के नाम में 'भारत' शब्द होना चाहिए। नीतीश कुमार ने बड़ी बात ये भी कही कि विपक्ष एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर 350 सीट जीतेगा। पहले साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीतेंगे। इसके बाद पीएम का नाम तय करेंगे।

Nsmch
NIHER

वहीं गठबंधन की मीटिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने ने एक गाने के माध्यम से तंज कसते हुए कहा कि, " एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग" जब यह लोग एक फेंम में आते हैं तो जनता देखती है कि, इन्होंने एक चेहरे पर कितना चेहरा लगा रखा है।  बेंगलुरू में जुटे लो जब कैमरे में एक साथ आते हैं तो देश की जनता कहती है कि -   ये तो “कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन” हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि, इन सब का साथ आना मतलब 20 हजार करोड़ की घोटाला करना है।