बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहारवासियों को रेलवे का बड़ा तोहफा : सासाराम से धनबाद के लिए सीधी रेलसेवा आज से, जानिए समय सारिणी

बिहारवासियों को रेलवे का बड़ा तोहफा : सासाराम से धनबाद के लिए सीधी रेलसेवा आज से, जानिए समय सारिणी

पटना. रेलवे ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए धनबाद से सासाराम तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत को हरी झंडी दे दी है. शुक्रवार से सासाराम से धनबाद के लिए सीधी रेलसेवा शुरू हो जाएगी. दरअसल, ट्रेन संख्या 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार सासाराम तक करने का रेलवे द्वारा निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार 15 सितम्बर यानी शुक्रवार से यह विस्तार प्रभावी हो जाएगा. 

अब तक गाड़ी सं. 13305 का परिचालन धनबाद-डेहरी ऑन सोन के बीच होता था जिसे अब सासाराम तक विस्तार किया गया है. विस्तार के बाद गाड़ी सं. 13305 सुबह 11.32 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी. यहां से 11.34 बजे खुलकर 11.48 बजे करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 12.45 बजे सासाराम पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी सं. 13306  सासाराम से 15.25 बजे खुलकर 15.34 बजे दो मिनट के लिए करवन्दिया स्टेशन पर रुकते हुए 15.48 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी. 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार डेहरी ऑन सोन के आगे ट्रेन दोनों दिशाओं से अपने मौजूदा निर्धारित समय तक धनबाद तक परिचालित होगी. गौरतलब है कि लम्बे अरसे से धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार सासाराम तक करने की मांग की जा रही थी. 

Suggested News