महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना के मामलों पर नकेल कसने के लिए जमुई पुलिस की बड़ी पहल, एसपी ने गठित किया महिला टास्क फोर्स

जमुई. महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना के मामलों पर नकेल कसने के लिए जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बड़ी पहल की है. उन्होंने जिले में महिला टास्क फोर्स का गठन किया है. जिले के सभी थानों में लगभग 76 महिला उत्पीडन के लंबित कांड दर्ज है। जिसका जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश गठित महिला टास्क फोर्स को दिया गया है। इस टास्क फोर्स का नेतृत्व ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सदाशिव साहा कर रहे हैं. साथ ही महिला थाना प्रभारी ममता गिरी भी इस टीम में शामिल है।
जमुई एसपी के सख्त निर्देश के बाद जमुई महिला टास्क फोर्स ने विगत सप्ताह लंबित कांडो में 15 आरोप पत्र तथा 22 मामलों में लंबित कृत कारवाई को पूरा कर लिया है। महिला टास्क फोर्स प्रभारी ने बताया जमुई और सिकंदरा थाना क्षेत्र में लंबित दो कांडो में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी साथ ही चकाई थाना अंतर्गत भी एक लंबित कांड में गिरफ्तारी को अंजाम दे दिया गया है।
एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि जमुई पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. साथ ही आश्वासन भी दिया की गठित टीम के कार्यो की निरंतर समीक्षा की जाएगी और सभी लंबित कांडो का जल्द ही निस्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। बहरहाल महिला टास्क फोर्स के गठन से अब महिलाओं को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
जमुई में यह अपनी किस्म पुलिस की पहली पहल है जिससे महिलाओं से जुड़े अपराध को रोकने में मदद मिलेगी.