बड़ी खबर : एक कोरोना मरीज की मौत के बाद दूसरा मरीज भी मिला पॉजिटिव, एनएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड में है भर्ती

Patna : Patna : पटना एम्स में एक कोरोना पीड़ित की मरीज की मौत के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। 

पटना एनएमसीएच में एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

बताया जा रहा है कि मरीज स्कॉटलैंड से पटना आया था। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उस मरीज एनएमसीएच में आइसोलेट रखा गया है। 

मरीज के पॉजिटिव होने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने मरीज का नाम बताने से इंकार कर दिया है। 

गौरतलब है कि कल तक की खबर सामने आ रही थी कि अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज बिहार में नहीं पाया गया है। 

लगातार आर एम आर आई और स्वास्थ्य विभाग से जो आंकड़े सामने आ रहे थे उसके अनुसार यह बताया जा रहा था कि कोरोना मामले के जितने जितने भी केस  सामने आए हैं वह सब के सब नेगेटिव हैं