बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी : SSC ने 5914 पदों के लिए निकाली वेकैंसी, जल्द करें अप्लाई

बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी : SSC ने 5914 पदों के लिए निकाली वेकैंसी, जल्द करें अप्लाई

PATNA : कर्मचारीचयन आयोग (एसएससी) ने इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017(सीएचएसएल) के लिए वैकेंसी घोषित कर दी है। कुल 5914 पदों पर बहाली होगी। .

इसमें लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए)/ जेपीए के 2651 पद, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/एसए)के 3222 पद और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ)के 41 पद शामिल हैं। आयोग की वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध है। 

एलडीसी/जेएसए की डायरेक्टोरेट जनरल बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में 784 पदों के लिए है। 

बता दें  कि इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का पहला टीयर पिछले साल आयोजित किया गया था। 10 मई 2019 को टीयर-2 परीक्षा की रिजल्ट घोषित की गई थी। डीईओ पद के लिए 1658 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं। इनमें 1427 सीएजी में और बाकी दूसरे विभाग व मंत्रालय के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। 

क्वालीफाई किए सभी अभ्यर्थियों का डाटा इंट्री स्कील टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा। वहीं 33667 अभ्यर्थी एलडीसी/ जेएसए/ पीए/एसए पद टाइपिंग टेस्ट के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। टाइपिंग टेस्ट के समय ही डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। 

Suggested News