बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ी खबर : क्वारंटाईन सेंटर में दो लोगों की मौत, जिले में मचा हड़कंप

बड़ी खबर : क्वारंटाईन सेंटर में दो लोगों की मौत, जिले में मचा हड़कंप

NEWS4NATION DESK : यूपी के कुशीनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अलग-अलग दो क्वारेंटाइन सेंटर पर दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि मौत की वजह क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।  

बताया जा रहा है कि जिले के हाटा कोतवाली के गांव रामपुर बुजुर्ग निवासी एक 70 वर्षीय व्यक्ति 14 मई को मुंबई से अपने गांव आये थे। मुंबई से आने के बाद वह गांव के स्कूल में बने क्वारंटाईन सेंटर में थे। जिनकी बीती देर रात अचानक मौत हो गई। 

वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना उनका कोरोना जांच रिपोर्ट आए उनके शव को परिजनों को सौंप दिया। 

इस बावत सीएमओ एन पी गुप्ता का तर्क है कि एक दिन पहले जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। 

वहीं जिले सेवरही क्वारंटाईन सेंटर में  आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक जिले सुकरौली विकास खंड के गांव पड़री खास निवासी था और तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से आया था। 

बताया जा रहा है कि आज रविवार को सांस फूलने बुखार होने पर परिजन सुकरौली सीएचसी ले गये जहां उसे कोरोना संदिग्ध मरीज के शक में सेवरही क्वारंटिन सेन्टर भेजा गया था। जहां कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गयी। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

दो दिन में तीन पॉजिटिव मरीज मिलने और क्वारेंटाइन सेंटर में दो लोगों की मौत के बाद से जिलावासियों में भय व्याप्त है। 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट

Suggested News