बड़ी खबर : सरकारी जीमन हटाने गए सीओ और पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला

नालंदा... जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां नूरसराय थाना इलाके के बृजपुर गांव में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गई पुलिस और सीओ पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस व सीओ के वाहन को भी निशाना बनाते हुए रोड़ेबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया।  घटना में सीओ समेत दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटे लगी है।  

घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ डीएसपी और एसडीओ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। इससे पहले अतिक्रमणकारियों ने सीओ और पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। 

नूरसराया के सीओ प्रभाकर पटले ने बताया कि जब हम लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आए तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। मुख्य रूप से हमला करने में महिलाओं को आगे कर दिया गया। इसमें दो पुलिस कर्मी को चाेटें भी आई हैं। हालाकि बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर भीड़ को तीतर बितर कर दिया है।