रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर पटना के राधे कृष्णा ज्वेलर्स में बड़ा ऑफर, मिल रही है भारी छूट

पटना. इस रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर बिहार के वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी शोरूम 'राधे कृष्णा ज्वेलर्स' जगदेव पथ पटना, में सोने, चांदी और डायमंड की ज्वैलरी पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है।

राधे कृष्णा ज्वेलर्स के संस्थापक पवन खेमका ने बताया कि 7.5% फ्लैट मेकिंग गोल्ड पर है एवं डायमंड की वैल्यू का 75% भुक्तान करना होगा और चांदी की मेकिंग चार्ज पर 75% की छूट उपलब्ध है। यह ऑफर केवल 15 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा।

इस विशेष दिवस पर सोने एवं चांदी की राखी के बेहतरीन डिजाइन मौजूद है और साथ ही ज्वेलरी की लेटेस्ट डिज़ाइन भी देखने को मिलेगी।इसमें एंटीक ज्वेलरी, टेम्पल ज्वेलरी, बैंगल्स, ब्रेसलेट, इंगेजमेंट रिंग, गोल्ड चैन, नेकलेस, मंगलसूत्र, इत्यादि की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है। इस सुनहरे अवसर का ग्राहक जम कर लाभ उठा सकते हैं और अग्रिम बुकिंग भी करवा सकते हैं।

Nsmch
NIHER