बांका में बालू खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापेमारी, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त

अमरपुर (बांका): प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन रोकने को लेकर एसडीपीओ विपिन बिहारी द्वारा किशनपुर, मालदेवचक सहित अन्य घाट पर छापामारी किया। जिसमें से बनियांचक गांव के समीप एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बनियांचक गांव के एक तस्कर का बताया जा रहा है। 

चर्चा है कि मंगलवार की रात्रि गालीमपुर गांव के एक बालू तस्कर के संरक्षण में मालदेवचक घाट से एक दर्जन ट्रैक्टर से अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर एसडीपीओ द्वारा किये गये छापामारी में एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। अन्य सभी ट्रैक्टर मौके से भागने में सफल रहा। 

पुलिस ने बताया कि जब्त अवैध बालू लदा ट्रैक्टर मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी में बालू माफिया में हर्डकंप मचा है।

Nsmch
NIHER