आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार को बड़ी राहत, बिहार सरकार ने खत्म की उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई

PATNA : आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार के लिए एक राहत वाली खबर है। बिहार सरकार ने उनके खिलाफ चल रहे विभागीय कार्रवाई को खत्म कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अपना संकल्प जारी कर दिया है।

दरअसल जम्मू-कश्मीर कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार जब प्रतिनियुक्ति में बिहार आये थे उस दौरान सारण के डीआईजी पद पर रहते हुए उनपर भ्रष्ट आचरण, पद का दुरुपयोग और वरीय अधिकारी की गरिमा के खिलाफ जाकर काम करने जैसे गम्भीर आरोप लगे थे। इसके बाद बिहार सरकार ने उन्हें 5 फरवरी 2013 को निलंबित करते हुए खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया था। इसी बीच बिहार सरकार ने निलंबन अवधी के दौरान ही 8 जुलाई 2013 को उनकी सेवा वापस जम्मू कश्मीर उनके कैडर वापस कर दिया।

बिहार सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार ने कोर्ट में मामला दायर किया था। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विभागीय कार्रवाई को निरस्त कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार ने भी 31जुलाई 2013 को निर्गत विभागीय कार्यवाही को समाप्त कर दी है।

Nsmch
NIHER

कुंदन की रिपोर्ट