बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के चंपारण मिट को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान ,GI टैगिंग की तैयारी

बिहार के चंपारण मिट को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान ,GI टैगिंग की तैयारी

बिहार...खबर बिहार से है जहां मधुबनी पेंटिंग और मखाना की दुनिया में जो पहचान है, वैसी ही पहचान आने वाले दिनों में चंपारण के मीट की होगी. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय इसके प्रयास में जुटा हुआ है. कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने यूनिवर्सिटी में पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ मांस उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीक के दिवसीय ट्रेनिंग में यह जानकारी दे रहे थे. 

डॉ सिंह ने कहा कि जल्द ही बिहार के चंपारण मीट की जीआइ टैगिंग विश्वविद्यालय द्वारा करा ली जायेगी. पटना के कई रेस्टोरेंट मालिक, मीट दुकानदार, छात्र व शिक्षकों को मांस को बेहतर ढंग से काटने, स्वच्छता का ध्यान रखने और मांस निकालने के लिए स्वस्थ पशुओं के चयन पर प्रकाश डाला.

 डीन डॉ जेके प्रसाद और निदेशक अनुसंधान ने हाइजीन की जानकारी दी. अब चंपारण मीट को को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान.

Suggested News