पटना-बिहार लोक सेवा आयोग ने 69 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की खाली पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, इसको लेकर के बिहार लोक सेवा आयोग ने एक नोटिस जारी किया है. आयोग की ओर से सप्लाई इंस्पेक्टर के 33 पद को प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल किया गया है,जिससे कुल रिक्त पदों की संख्या 442 से बढ़ कर अब 475 तक पहुंच गयी है. इन 33 पदों में 19 अनारक्षित जबकि चार एससी, एक एसटी, चार ईबीसी, एक बीसी, एक बीसी महिला और तीन इडब्ल्यूएस श्रेणी की है.वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से 'E' ऑप्शन को हटा दिया था.
प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा. पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी. जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं.
इस बार 63 वैकेंसी बढ़ाई गई है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग से श्रम प्रवतर्न अधिकारी (नॉन गैजटेड) के 63 रिक्तियों की अधियाचन मिलने के बाद आयोग ने प्रतियोगिता परीक्षा में इन वैकेंसी को जोड़ दिया है. इन 63 पदों में 35 पद अनारक्षित हैं. 11 पद एससी, 8 एमबीसी, 2 बीसी, 6 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। अब 69वीं में कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 422 हो गई है. पहले पदों की संख्या 379 थी. यह दूसरी बार है जब पदों की संख्या बढ़ाई गई है. इससे पहले 33 पद बढ़ाए गए थे.