बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का मनाया गया चतुर्थ स्थापना दिवस, मंत्री मुकेश सहनी ने युवा उद्यमियों को किया सम्मानित

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का मनाया गया चतुर्थ स्थापना दिवस, मंत्री मुकेश सहनी ने युवा उद्यमियों को किया सम्मानित

PATNA : बिहार प्रौद्योगिकी संस्थान में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हुए. जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में डॉक्टर आर.सी.श्रीवास्तव, कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कैप्टन गोपाल आनंद बंदोपाध्याय और निदेशक अनुसंधान डॉ रविंद्र कुमार मंच पर मौजूद रहे. 

वहीँ मौके पर कई प्रोफ़ेसर भी मौजूद थे. वहीँ इस मौके पर मंत्री मुकेश सहनी ने कई किसानों को सम्मानित किया. साथ ही वेटरनरी के शिक्षकों को भी सम्मानित कर अनुग्रहित किया. आने वाले दिनों में कैसे बिहार में सरकार की मदद से पशुपालन के क्षेत्र में किसान आगे बढ़ेंगे. उसको लेकर भी कई सारी बातें बताई है. 

मुकेश साहनी ने कहा कि चार वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पशुपालन के क्षेत्र में छोटे-छोटे डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने पर बल दिया. 

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News