बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार उपचुनाव अपडेट : गोपालगंज में बीजेपी की जीत, RJD प्रत्याशी को 1794 वोटों से दी शिकस्त

बिहार उपचुनाव अपडेट : गोपालगंज में बीजेपी की जीत, RJD प्रत्याशी को 1794 वोटों से दी शिकस्त

पटना. गोपालगंज-मोकामा उपचुनाव की काउंटिंग खत्म हो गयी है। मोकामा में राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने 16741 वोटों से यह चुनाव जीत लिया है, जबकि गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने 1794 वोटों से चुनाव जीता है। ऐसे में दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी सीट बचा ली है। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 70053 वोट मिले है, जबकि आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 वोट मिले हैं। वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव ने 8854 मत प्राप्त किया है। 2170 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। 

वहीं 20 वें राउंड में गोपालगंज में बड़ा उलटफेर हो गया है। यहां 20वें राउंड में राजद प्रत्याशी आगे बढ़ गये। 20 वें राउंड राजद प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्यशी से 1135 वोट से आगे है। 20 वें राउंड तक आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को मिला 58862 वोट मिले हैं, बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 57727 को वोट मिले हैं। लेकिन इसके बाद बीजेपी प्रत्यीशी ने बढ़त बनाई और बढ़त बनाई रखी।

वहीं मोकामा में राजद की नीलम देवी चुनाव जीत गयी है। नीलम देवी प्रत्येक राउंड में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी पर बढ़त बनाई रखी। दूसरे राउंड की गिनती में 3 हजार 944 वोटों से आगे चल रही थी, जो सेतवे राउंड में 9 हजार से ज्यादा बढ़त बना ली थी। आठवें राउंड में राजद प्रत्याशी ने 10 हजार 684 वोटों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद 21वें राउंड तक लगातार बढ़त बनाई रखी। इसको लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जीत की अग्रिम शुभकामनाए भी दे दी थी।

मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान

बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

Suggested News