बिहार मंत्रिमंडल विस्तार : राजद से 16, जदयू से 11, कांग्रेस से दो HAM से एक और एक निर्दलीय ने ली मंत्री पद की शपथ

पटना. बिहार में महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हो गया है। सबसे पहले पांच मंत्रियों ने पद की शपथ ले ली है। इसमें सबसे पहले राजद के तेज प्रताप यादव और आलोक मेहता, जदयू के विजय चौधरी और बिजेंद्र यादव एवं कांग्रेस के अफाक आलम ने शपथ ली है। इसके बाद जदयू के अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और लेशी सिंह और राजद के सुरेंद्र यादव और रामांनद यादव ने शपथ ली है।

इसके बाद राजद के ललित यादव और कुमार सर्वजीत, जदयू के संजय झा और मदन सहनी एवं हम के संतोष सुमन ने शपथ ली। राजद के समीर महासेठ और चंद्रशेखर, जदयू की शीला मंडल सुनील कुमार एवं निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने पद की शपथ ली। 

राजद की अनिता देवी, जीतेंद्र कुमार राय और सुधाकर सिंह एवं जदयू के जमा खान और जयंत राज ने शपथ ली। वहीं राजद के कार्तिकेय कुमार सिंह, समीम अहमद, सुरेंद्र राम, शहनवाज और इसराइल मंसूरी एवं कांग्रेस से मुरारी गौतम ने पद की शपथ ली।

मंत्रिमंडल विस्‍तार के शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शामिल होने की उम्‍मीद थी। लेकिन तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण उनके कार्यक्रिम पर ग्रहण लगता दिख रहा है। अब बताया जा रहा है कि वे दिल्‍ली से पटना नहीं आ रहे हैं।

इस प्रकार राजद कोटे से 16, जदयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और हम से एक व एक निर्दलीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। राज्यपाल फागू चौहान ने सभी को शपथ दिलाई। इस समारोह में सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत जदयू-राजद के बड़े नेता शामिल हुए।

  • तेजप्रताप यादव (RJD)
  • विजय चौधरी (JDU)
  • विजेंद्र यादव (JDU)
  • आलोक मेहता (RJD)
  • अफाक आलम (कांग्रेस)
  • अशोक चौधरी (JDU)
  • श्रवण कुमार (JDU)
  • लेसी सिंह (JDU)
  • सुरेंद्र यादव (RJD)
  • रामानंद यादव (RJD)
  • मदन सहनी (JDU)
  • ललित यादव (RJD)
  • कुमार सर्वजीत (RJD)
  • संतोष सुमन (हम)
  • संजय कुमार झा (JDU)
  • शीला मंडल (JDU)
  • समीर महासेठ (RJD)
  • चंद्रशेखर (RJD)
  • सुनील कुमार (JDU)
  • सुमित कुमार (निर्दलीय)
  • अनीता देवी (RJD)
  • जयंत राज (JDU)
  • मोहम्मद जमा खान (JDU)
  • सुधाकर सिंह (RJD)
  • इसरायल मंसूरी (RJD)
  • सुरेंद्र राम (RJD)
  • कार्तिक सिंह (RJD)
  • शाहनवाज आलम (RJD)
  • जितेंद्र कुमार राय (RJD)
  • शमीम अहमद (RJD)
  • मुरारी गौतम (कांग्रेस)