बिहार के कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा,विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा लेटर

PATNA : बिहार के किशनगंज से कांग्रेस विधायक मो. जावेद ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

दरअसल कांग्रेस के विधायक मो. जावेद लोकसभा चुनाव में किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने में कामयाब हुए हैं। लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने आज विधायकी से इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले बुधवार को जेडीयू के विधायक गिरधारी यादव ने विधायकी से इस्तीफा दिया था। उसके पहले बिहार के मंत्री और मधेपुरा से नवनिर्वाचित सांसद दिनेशचंद्र यादव ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

वहीं मुंगेर से जेडीयू के टिकट पर संसद पहुंचने वाले ललन सिंह ने भी दो दिन पहले विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। हालांकि पशुपति कुमार पारस जो हाजीपुर से सांसद बने हैं वे अभीतक विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। संभावना है कि वे भी बहुत जल्द अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

विवेकानंद की रिपोर्ट