गया में बिहार प्रदेश कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ चरणबद्ध होकर करेंगे धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

GAYA: कोविड से पहले भारतीय रेल में मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों की सभी श्रेणियों में 60 वर्ष और उससे अधिक के पुरुष वरिष्ठ नागरिकों और 58 वर्ष और उससे अधिक की महिलाओं को किराये में रियायत मिलती थी। जिसे आपदा को अवसर बना कर केंद्र की मोदी सरकार विगत चार वर्षो से बंद किए हुए हैं।
उपर्युक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, मिथिलेशसिंह, राम इकबाल सिंह, उदय शंकर पालित, मोहम्मद श फिक् आलम, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद मो ज़मी ल, राहुल चंद्र वंशी, सकल देव यादव, आदि ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के भारतीय रेल में मिलने वाली रियायत बंद होने से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार के वरिष्ठ नागरिकों का रेल यात्रा में भारी कमी आई है।
आकड़ों के अनुसार सन 2020 में जहां 7.4 करोड़ से घट कर 2021 में 1.2 करोड़ और साल 2022 में 1.2 करोड़ पर पहुंच गई है। जिससे एक ओर वरिष्ठ नागरिकों को टिकट किराया रियायत बंद करने से कमाई में गिरावट आई। तो दुसरी ओर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के वरिष्ठ नागरिक रियायत के आभाव में यात्रा में भारी कटौती कर रहे हैं। जिसका लाइफ लाइन भारतीय रेल कहा जाता है।नेताओं में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस से दिशानिर्देश लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने के निर्णय लिया जाएगा। जिसके तहत बिहार राज्य के 703 रेलवे स्टेशन पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री को विस्तृत ज्ञापन दिया जाएगा।
बिहार के 38 जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशन, हॉलटो पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। राज्य के बड़ा जिला गया अंतर्गत सभी 21 स्टेशन, हॉलट , पर प्रभारी भी बनाया गया है। जिसमें गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. गगन मिश्रा सहित सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी के सदस्य, सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, आदि गया जंक्शन पर, काष्ठा- सकल देव यादव, प रे या- जय प्रकाश यादव, गुरा रू युगल किशोर सिंह, इस्माइल पूर _ राम प्रमोद सिंह, राम अनुज शर्मा, चा क नन्द _ ओम प्रकाश निराला, बेला गंज- राम विनय शर्मा, नियाम त पूर _धर्मेंद्र कुमार, ओर _ललन राम, इश्वर चौधरी हाल ट _ मोहम्मद ग़ालिब, तारकेश्वर नाथ, मान पूर _ रंजीत सिंह, पैमा र _ अजय सिंह, कर जरा _ रंजीत कुमार सिंह, वजीरगंज _ सतीश सिंह, पूरा हालत _ सत्यनारायण उर्फ सातों सिंह, साधु सिंह, जमु आवा _ विनय कुमार सिंह, मौलाना आफताब आलम खान, बंधुआ _ श्रवण कुमार, टन कुप्पा _ शंभू शरण सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ मदन सिंह, पहाड़ पूर _ बाल मुकुंद पांडेय, पंकज कुमार, गुर पा _ सकल देव सिंह, जगदीश प्रसाद यादव अधिवक्ता, आदि प्रभारी होंगे। नेताओं ने कहा कि प्रदेश कॉंग्रेस के दिशानिर्देश मिलने पर धरना-प्रदर्शन की तारीख निर्धारित किया जाएगा।