मुंबई ट्रेन गोली कांड का बिहार कनेक्शन: मारे गए चार लोगों में एक बिहार का मजदूर भी, काम की तलाश में जा रहा था मायानगरी

MADHUBANI : दो दिन पहले मुंबई के पालघर में हुए ट्रेन गोलीकांड का बिहार से भी कनेक्शन जुड़ गया है। गोलीकांड में मारे गए चार लोगों में एक बिहार के मधुबनी जिले का निवासी बताया गया है। जिसकी पहचान असगर अली के रूप में की गई है। बताया गया कि मजदूरी करने के लिए जयपुर गया था, लेकिन वहां काम नहीं मिलने के कारण वह मुंबई जा रहा था। इसी दौरान वह कांस्टेबल की चलाई गोली का शिकार हो गया।
पांच बच्चों का पिता है असगर
जानाकरी के मुताबिक असगर एक गरीब परिवार से आते थे, जो मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार की परवरिश करते थे. असगर को तीन बेटी है और दो बेटे हैं, बताया जाता है कि असगर मजदूरी करने के लिए पहले मधुबनी से जयपुर गए थे और जब वहां भी कुछ काम नहीं मिला तो फिर वह जयपुर एक्सप्रेस से काम की तालाश में मुंबई जा रहे थे, उसी दौरान फायरिंग की घटना में उन्हें भी मार दिया गया। जिसके बाद असगर के 5 बच्चे अपने पिता की मौत के बाद यतीम हो गए और बीवी उमैशा खातून अब बेवा हो चुकी हैं।
बीते सोमवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस में एक आरपीएफ कांस्टेबल चेतन की अपने सीनियर से बहस हो गई थी, जिसके बाद उसने ट्रेन के कोच नंबर B-5 में फायरिंग कर एएसआई समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी। इन चार लोगों में असगर भी शामिल था।