बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar : पटना में इन केंद्रों पर मिल रहा है कोरोना का टीका, आप भी जाकर उठा सकते हैं लाभ, देखिये लिस्ट

Bihar : पटना में इन केंद्रों पर मिल रहा है कोरोना का टीका, आप भी जाकर उठा सकते हैं लाभ, देखिये लिस्ट

PATNA : पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है। उसकी दूसरी लहर पूरे रफ्तार से जारी है । पिछले 5 दिनों में कोरोना मरीजों के मिलने का रिकार्ड भी जारी है । बिहार की राजधानी पटना में अब तक का सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव 1483 नए मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है । इसी तरह पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8466 पर पहुंच गई है । पटना में ही बुधवार को 8 पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है । इनमें से चार की मौत पीएमसीएच एक की मौत एम्स तथा तीन की मौत एनएमसीएच में हुई है ।

सरकार के द्वारा लगातार कोरोना से बचाव के लिये एहतीयतातन कदम उठाया रहे हैं । लेकिन दूसरी लहर के ज्यादा खतरनाक होने से लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है । पटना में निजी अस्पतालों के दायरा बढाते हुए  14 और निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिये चिन्हित किया गया है वहीं टीकाकरण का काम भी तेजी से जारी है ।

पटना के टीकाकरण केंद्रों की सूची

पीएमसीएच   -       कोवैक्सिन

एम्स             -        कोवैक्सिन

एनएमसीएच  -       कोवैक्सिन

आईजीएमएस  -     कोवैक्सिन

जिजीएच सिटी -     कोवैक्सिन

न्यू गार्डिनर       -     कोवैक्सिन

शास्त्रीनगर अस्पताल - कोवैक्सिन।

गर्दनीबाग अस्पताल - कोवैक्सिन।

रुबान      -  कोविशिल्ड

पारस      -  कोविशिल्ड

मेडिवर्सल -  कोविशिल्ड

आयुर्वेदिक कॉलेज - कोविशिल्ड

जयप्रभा -   कोविशिल्ड

Suggested News