बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Corona Update : बिहार में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के पार, दो दिन में मिले 469 संक्रमित

Bihar Corona Update : बिहार में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के पार, दो दिन में मिले 469 संक्रमित

PATNA (Bihar corona Update) : लगातार दूसरे दिन भी बिहार में दो सौ से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जो प्रदेश में महामारी के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा कर रही है। जहां गुरुवार को 258 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वहीं शुक्रवार को भी 32 जिलों में 211 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के पांच जिलों में 10 से अधिक संक्रमित मिले तो शेष ज़िलों में दस से कम नए संक्रमित मिले। जिनमें सबसे अधिक 68 संक्रमित पटना में मिले हैं। इनमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं मुजफ्फरपुर में 12, भागलपुर में 13, गया में 12, जहानाबाद में 16 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

पटना में मिले 68 मरीज

पटना में शुक्रवार को 68 नए संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हजार 511 हो गई हैं। जिसमें 52 हजार 638 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पटना में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 418 हो गई है।  पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए जांच में कुल नौ नए लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें एक पीएमसीएच के डॉक्टर भी शामिल हैं।

51 हजार लोगों का हुआ टेस्ट

राज्य में अबतक 2 करोड़ 34 लाख 26 हजार 834 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 51,662 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 हो गयी। राज्य में अबतक 1569 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 2,64,409 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से अबतक 2, 61, 839 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे में 133 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए।

एक लाख 961 लोगों ने एक दिन में लिया कोरोना का टीका 

राज्य में शुक्रवार को एक लाख 961 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इनमें पहला और दूसरा दोनों डोज लेने वाले शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिन लोगों को टीका दिया गया, उसमें 95 हजार 47 लोगों ने टीके का पहला डोज लिया। दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 5 हजार 914 है। पहला डोज लेने वाले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 80 हजार 425 लोग हैं। 45 से 59 वर्ष की आयु वाले 10 हजार 736 लोगों ने आज टीका लिया।



Suggested News