BIHAR CORONA UPDATE: राज्य में नए संक्रमितों की संख्या 6 हजार से नीचे, एक्टिव केस का आंकड़ा भी 50 हजार से कम, जानें जिलावार अपडेट

DESK: बिहार में लॉकडाउन का सकारात्मक असर कोरोना अपडेट के जरिए देखने को मिल रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सरकार का लॉकडाउन लगाने का फैसला बिल्कुल सही था. जहां बीते 19 मई को 6000 से ज्यादा मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 2 दिनों में यह संख्या 6000 के नीचे जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5871 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है वही 9977 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.
जिलावार कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में राजधानी पटना में 981 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 130, बांका में 66, बेगूसराय में 199, दरभंगा में 376, पूर्वी चंपारण में 117, गया में 185, गोपालगंज में 229, कटिहार में 173, किशनगंज में 121, मुजफ्फरपुर में 259, नालंदा में 129, पूर्णिया में 171, समस्तीपुर में 194, सारण में 77 और सुपौल में 121 नए मरीज मिले हैं.
इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से भी नीचे पहुंच गई है. बिहार में फिलहाल 49 हजार 311 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 92.12 है. इसके अलावा अबतक कुल 6,27,548 मरीज ठीक हुए हैं.