बिहार में कोरोना अनकंट्रोल, 1109 नए पॉजिटिव मामलों के साथ आंकड़ा 28564 पर पहुंचा

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नया कोरोना अपडेट जारी किया गया है.  स्वास्थ विभाग ने 19 और 20 जुलाई के आंकड़े जारी किए हैं. 19 जुलाई की बात करें तो राज्य में 678 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 20 जुलाई को 427 मामलों की पुष्टि हुई है.

19 जुलाई की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें सबसे ज्यादा मामले जिन जिलों में सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 61, रोहतास में 67, वैशाली में 62, गया में 52, मुजफ्फरपुर में 61 मामले शामिल हैं, 19 जुलाई को बिहार के 38 में से 31 जिलों में नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं,

Nsmch
NIHER

वहीं राज्य भर में 20 जुलाई को लिए गए सैंपल की जांच के बाद 471 से नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें बिहार के भागलपुर में 51, गया में 46, पटना में 69, मुजफ्फरपुर में 50 और सहरसा में 26 मामले शामिल हैं.

पिछले 24 घंटे में 938 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए


प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 938 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही राज्य में 63 फीसदी से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही, विभाग ने डाक्टरों को होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों की निगरानी करने का निर्देश दिया है.

एक दिन में 10,118 सैम्पल की हुई जांच


विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 118 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. अबतक 3 लाख 88 हजार 626 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है. राज्य में अब अनुमंडलीय अस्पतालों में भी एंटीजेन से कोरोना  की जांच शुरू कर दी गयी है.