बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की इंफ्रास्ट्रक्चर समिति की बैठक का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधा देने पर हुई चर्चा

PATNA: पटना में बुधवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की इंफ्रास्ट्रक्चर समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चेयरमैन देव ज्योति की अध्यक्षता में कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में कमेटी के दो खाली पदों पर राजेश कुमार कमलिया और विष्णु चौधरी की नियुक्ति किया गया। 

बता दें कि, बैठक में बिहार में 4 स्थानों पर सभी सुविधाओं से युक्त मैदान बनाने या खराब पड़े मैदानो का जीर्णोद्धार करने के लिए बीसीए के समक्ष अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया है। वहीं बैठक में 8 से 10 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले इन मैदानों में बाक्स नेट प्रैक्टिस, जिम, इनडोर फैसिलिटी तथा 80 से 100 लोगों के रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी चर्चा की गई। 

बैठक में कमेटी के संयोजक संजय कुमार सिंह, चेयरमैन देव ज्योति, सदस्य राजेश कुमार कमलिया, विष्णु चौधरी और रवि रंजन का स्वागत किया। कमेटी के चेयरमैन देव ज्योति ने बैठक के बाद कहा कि हमारी योजना बिहार के क्रिकेटरों को खेलने, प्रैक्टिस करने के लिए मैदानों की कमी ना पड़े, इसके लिए कार्य करने की है। 

Nsmch
NIHER

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से यह कमेटी क्रिकेटिंग संसाधन के मामले में अभूतपूर्व कार्य करने को संकल्पित है।