BIHAR CRIME: जन्माष्टमी से पहले चले गए भगवान! 200 साल पुरानी अष्टधातु की कीमती मूर्ति लेकर चोर फरार

PATNA CITY: राजधानी में चोरो का आतंक जारी है। चोर अब घरों के साथ- साथ मंदिरो को अपना निशाना बनाने जुट गए हैं। ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी धवलपुरा इलाके का है। इसबार चोरों ने जन्माष्टमी से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए भगवान कृष्ण की मूर्ति चुरा ली है।

धवलपुरा क्षेत्र में रात के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर भगवान की प्रतिमा चुरा ली। जानकारी के मुताबिक, मंदिर से 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु से बनी भगवान श्रीकृष्ण की कीमती मूर्ति की चोरी कर उचक्के फरार हो गए। वहीं अगली सुबह मूर्ति चोरी की घटना का खुलासा होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

मूर्ति चोरी की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मूर्ति चोरी के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने की कवायद की जा रही है।

Nsmch
NIHER