बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई, 49 कार्टन शराब बरामद, दो शख्स गिरफ्तार

BIHAR CRIME: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई, 49 कार्टन शराब बरामद, दो शख्स गिरफ्तार

ARARIA: बिहार में शराबबंदी के बाद से ही लगातार सड़क और रेल मार्ग से शराब की सप्लाई जारी है। सरकार द्वारा भले ही शराबबंदी कानून लागू कर दिया गया हो, मगर पीने पिलाने वाले अपना इंतजाम कर ही लेते हैं। इसमें उनकी मदद करते हैं शराब तस्कर और शराब माफिया, जो उन्हें शराबबंदी के बीच भी शराब उपलब्ध करवाते रहते हैं। इसी संबंध में पुलिस लगातार कार्रवाई कर इनकी कमर तोड़ती नजर आती है।

फिलहाल शराब बरामदगी का मामला सामने आया है अररिया जिले से, जहां पुलिस ने गुप्त सूचन के आधार पर कार्रवाई करते हुए 441 लीटर शराब बरामद की है। बैरगाछी थाना पुलिस ने अजमतपुर राइस मिल के पास एक पिकअप वैन से 441 लीटर विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की शराब की बड़ी खेप अररिया जिले से होकर जा रही है। जिसके बाद सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें एक पिकअप वैन को जब जांच के लिया रोका गया तो वह तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा। यहीं पर पुलिस का शक यकीन में बदल गया और बैरगाछी पुलिस ने खदेड़कर वाहन और ड्राइवर को पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें से विभिन्न ब्रांड के 49 कार्टून में बंद 441 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब बंगाल से लाई जा रही थी और उसे समस्तीपुर में खपाने की प्लानिंग थीष फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर लिंक की जांच कर रही है।


Suggested News