BIHAR CRIME: बाल सुधार गृह में संदिग्ध परिस्थिति में किशोर की मौत, पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़ें पूरी खबर

PATNA CITY: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से निकलकर सामने आ रही है। आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गायघाट बाल सुधार गृह में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। किशोर की मौत की खबर सामने आते ही वहां के कर्मचारी और पुलिस के बीच हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला पटना सिटी के गायघाट स्थित बाल सुधार गृह का है, जहां विकास नामक किशोर की मौत हो गई है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया गया है। इस मामले में किशोर के पिता का कहना है कि उन्होनें कल ही विकास से मुलाकात की थी और उसका हालचाल जाना था। विकास ने कहा था कि उसके सिर में चोट लगी है। जिसका निशान उसने पिता को भी दिखाया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी चोट की वजह सो विकास की मौत हुई हो।

बताते चलें कि इसी साल सितंबर महीने में किशोर को बाल सुधार गृह लाया गया था। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के आरोप में बाल सुधार गृह भेजा था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Nsmch
NIHER