बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME: फिर खुली सबसे बड़े अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल, 6 पुलिसकर्मी की अभिरक्षा से कैदी फरार, मचा हड़कंप

BIHAR CRIME: फिर खुली सबसे बड़े अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल, 6 पुलिसकर्मी की अभिरक्षा से कैदी फरार, मचा हड़कंप

PATNA: बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पीएमसीएच एक बार फिर से विवादों में है। इस बार पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहा कैदी सभी को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। बता दें, नाबालिग के अपहरण के मामले में यह कैदी सिवान जेल में बंद था। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां से वह भाग गया।

यह मामला पटना पीएमसीएच का है, जहां टाटा वार्ड से इलाज करा रहा कैदी फरार हो गया है। सुबह-सुबह शौच के लिए जाने का बहाना बनाकर वह फरार हो गया। आरोपी छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम सुधांशु राय है। वह नाबालिग के अपहरण के मामले में सिवान जेल में बीते एक महीने से बंद था। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि सुधांशु राय 6 पुलिसकर्मी के अभिरक्षा में था, इसके बावजूद वह फरार कैसे फरार हो गया, यह सोचने का विषय है। मिली जानकारी के मुताबिक 20 सितंबर को पीएमसीएच के टाटा वार्ड में कैदी पेट में दर्द की समस्या को लेकर भर्ती हुआ था।

बताते चलें कि इस अपराधी की अभिरक्षा में 6 पुलिसकर्मी लगाए गए थे। बावजूद इसके कैदी कैसे फरार हो गया यह सोचने वाली बात है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है।

Suggested News