बिहार के आठ DTO को मिला एक -एक जिला का अतिरिक्त प्रभार,देखें सूची...

बिहार के आठ DTO को मिला एक -एक जिला का अतिरिक्त प्रभार,देखें सूची...

Patna: बिहार के आठ जिला परिवहन पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सभी DTO को अतिरिक्त प्रभार में एक-एक जिला दिया गया है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वैशाली DTO धीरेंद्र कुमार को सस्तीपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लखीसराय डीटीओ को शेखपुरा, बक्सर डीटीओ संजय कुमार को भोजपुर,मुंगेर डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला को बेगूसराय, मधुबनी डीटीओ शशि शेखरम को दरभंगा,नालंदा डीटीओ अनिल कुमार दास को नवादा,सिवान डीटीओ कुमार विवेकानंद को  गोपालगंज और सुपौल डीटीओ मंजूर आलम को खगड़िया जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Find Us on Facebook

Trending News