बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार ने दी किसानों को राहत, अब फसल सहायता योजना के अंतर्गत कम से कम 500 रुपये मिलेंगे

बिहार सरकार ने दी किसानों को राहत, अब फसल सहायता योजना के अंतर्गत कम से कम 500 रुपये मिलेंगे

PATNA : बिहार सरकार ने किसानों को राहत दिया है। सरकार ने फसल सहायता योजना में बदलाव किया है। अब फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों को कम से कम 500 रुपये जरूर मिलेंगे।  बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है।

बता दें कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना में एक प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक फसल उत्पादन कम होने पर प्रति हेक्टेयर 7500 रूपये किसानों को दिए जाते हैं। 20 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपये किसानों को दिए जाते हैं।

इससे पहले किसानों ने कई बार आरोप लगाया था कि फसल योजना से उन्हें लाभ नहीं हो रहा है काफी कम रकम उनको मिलती है। छोटे जोत वाले किसानों को काफी कम रकम मिलती थी।अब एक- डेढ़ कट्ठे में फसल उगाने वाले किसानों को भी न्यूनतम 500 रुपये मिलेंगे।


 बिहार राज्य फसल सहायता योजना अपने आप में अलग तरह की और फसल बीमा से अलग है। पहले इसमें किसानों को कोई राशि नहीं देनी होती है। फसल सहायता का लाभ रैयती और गैर रैयती दोनों तरह के किसानों को मिलता है।

Suggested News