Bihar Flood: कटिहार में बाढ़ से तबाही, कई गांव में घुसा पानी, घर बार सब डूबा

Bihar Flood: कटिहार में बाढ़ से तबाही, कई गांव में घुसा पानी

Katihar: बाढ़,कटाव और विस्थापित के मामले में कटिहार को रेड जोन मनाया जाता है.  कोशी,महानंदा और गंगा नदी से सटे बाढ़ इस जिला के लिए  सबसे बड़ी त्रासदी है, इसलिए कटाव की कहर के कारण राजा से रंक बनने की कई कहानी इस जिला से है. फिलहाल बात बाढ़ से सबसे प्रभावित मनिहारी अनुमंडल की करते हैं. 

कटिहार नगर पंचायत में ही लगभग तीन हज़ार से अधिक लोग गंगा नदी के कटाव से  विस्थापित हो चुके हैं .नगर पंचायत अब इन लोगों को पुनर्वासित करने की प्लान  पर चर्चा कर रहे हैं, 

 बाढ़ के कटाव से सब कुछ खो चुके लोगों की दर्द और अब मनिहारी नगर पंचायत इन विस्थापितों को स्थापित करने के लिए प्लानिंग की जा रही है.  

Nsmch

मनिहारी नगर पंचयात के मुख्य पार्षद राजेश कुमार ऊर्फ लाखो यादव  ने कहा कि विस्थापितों को बसाने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन में पीड़ितों को बसाने का निर्देश है. इसकी तलाश की जा रही है तो वहीं  कटाव पीड़ित महिला तारा देवी ने बताया कि वे लोग तीस साल से बाढ़ की समस्या से जुझ रहीं है. वे बाढ़ के पानी में रहवे को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उनके समस्या का स्थायी निदान करे.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह 

Editor's Picks