बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा जदयू के अलग होने के बाद हवा निकल गयी है

KHAGARIA : बिहार के 13 जिलों में आज हो रहे एनआईए के कार्रवाई पर जदयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने खगड़िया में तीखी प्रतिक्रिया दिया है। बिहार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जांच के नाम पर किसी खास वर्ग को टारगेट करना उचित नहीं है। केंद्रीय जांच एजेंसी केंद्र सरकार का खिलौना बन गई है। केंद्र सरकार जांच एजेंसी का उपयोग डराने -धमकाने के लिए कर रही है।
हालांकि मंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का देश विरोधी कामों में संलिप्तता हो और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होती है तो राज्य सरकार उसका स्वागत करती है। मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर भी सवाल खड़ा किया।
मंत्री ने कहा की बीजेपी नेताओं का दौरा किसी क्षेत्र के विकास के लिए नहीं होता है। सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए होता है। अमित शाह का सीमंचाल का दौरा ध्रुवीकरण के लिए हो रहा है।
एनडीए से अलग होने के सवाल पर मंत्री ने कहा की इससे भाजपा के नेता सदमें में हैं। उनकी जन निकल चुकी है। उन्होंने कहा की सीएम नीतीश के बल पर ही बीजेपी का बिहार में बोलबाला था। अलग होने के बाद भाजपा का हवा निकल चुका है।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट