बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिक्षा मंत्री अध्यक्षता में बनी कमेटी ने 24 निजी विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता के लिए दी एनओसी

शिक्षा मंत्री अध्यक्षता में बनी कमेटी ने 24 निजी विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता के लिए दी एनओसी

PATNA : बिहार के 24 निजी विद्यालयों को सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से मान्यता के लिए बिहार सरकार ने एनओसी दिया है।जबकि 22 निजी स्कूलों के एनओसी को होल्ड कर दिया गया है।शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर मुहर लगी है।बोर्ड ने 22 स्कूलों को सही कागजात प्रस्तुत नहीं करने को लेकर एनओसी देने से मना कर दिया है।

वही बोर्ड ने बिहार के 4 स्कूलों के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।जबकि आचार्य सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल का नाम और फोटो का दुरूपयोग करने पर पटना सिटी सेंट्रल स्कूल दर्शन बिहार, महादेव स्थान ,न्यू बाईपास पर कार्रवाई के लिए सीबीएसई को रिपोर्ट भेजने पर मुहर लगा दी है ।

दरअसल शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बनी कमेटी में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग,निदेशक,उपनिदेशक ,विशेष निदेशक और उपनिदेशक सदस्य होते हैं। यही कमेटी निजी स्कूलों को सीबीएससी से मान्यता देने के लिए राज्य की तरफ से एनओसी देती है ।

Suggested News