बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NMCH में अभी नहीं सुधरे हालात, स्वास्थ्य सचिव ने 24 घंटे में मरीजों का बेहतर इलाज शुरु होने का दिया भरोसा

NMCH में अभी नहीं सुधरे हालात, स्वास्थ्य सचिव ने 24 घंटे में मरीजों का बेहतर इलाज शुरु होने का दिया भरोसा

PATNA: राजधानी पटना में पिछले चार दिनों से हो रहे जोरदार बारिश का सबसे ज्यादा असर एनएमसीएच पर पड़ा है। बिहार का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जलजमाव की परेशानी से इमरजेंसी सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य सचिव ने एनएमसीएच का निरीक्षण किया।

नालंदा मेडिकल अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य सचिव ने भरासा दिलाया है कि 24 घंटे के बाद एक बार फिर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटरी पर आ जाएगा और मरीजों का बेहतर इलाज होना शुरू हो जाएगा।

 बता दें कि लगातार वर्षा होने के कारण नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। चारों तरफ गंदगी के अंबार लग गए है। मरीजों का पलायन होना शुरू हो गया था। पूरी तरह से बिजली बाधित होने से पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी। इमरजेंसी वार्ड के सभी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Suggested News