पटना SSP समेत कई IPS अफसरों को मिली प्रोन्नति, रंजीत मिश्रा समेत 3 बने DIG

PATNA: बिहार के 3 पुलिस अधिकारियों को डीआईजी में प्रोन्नत किया गया है. वहीं एसपी रैंक के 12 आईपीएस अधिकारी जिनमें कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं उन्हें प्रवर वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की गई है.ये सभी 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.सभी को 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से प्रवर कोटि वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है.

जिन अफसरों को प्रोन्नति दी गई है उनमें पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, मनोज कुमार, श्रीमती किम, निताशा गुड़िया, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, अमजद अली और अरविंद ठाकुर शामिल हैं.

वहीं, एसपी रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी में प्रोन्नत किया गया है. ये सभी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इनमें- रंजीत कुमार मिश्रा, प्रणव कुमार प्रवीण और मोहम्मद शफीउल हक शामिल हैं.

Nsmch