गरीबी से बेहाल बिहार ! राज्य के 34 फीसदी परिवारों की मासिक आमदनी मात्र 6 हजार रुपए, 10 हजार महीना ही आमदनी है 63 प्रतिशत परिवारों का

गरीबी से बेहाल बिहार ! राज्य के 34 फीसदी परिवारों की मासिक आ

पटना. बिहार के 34.13 प्रतिशत परिवारों की मासिक आमदनी मात्र 6 हजार रुपए महीना है. सूत्रों के अनुसार राज्य की नीतीश सरकार द्वारा कराए गए जातीय सर्वे में यह खुलासा हुआ है. बिहार विधानसभा में पेश किए जाने वाले जातीय -आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिहार में परिवारों की मासिक आमदनी का जो खुलासा हुआ है उसमें राज्य के 34 फीसदी की मासिक आबादी मात्र 6 हजार रुपए महीना है. इतना ही रिपोर्ट में 6 हजार से 10 हजार रुपए प्रति महीना वाले परिवारों की संख्या 29.61 प्रतिशत बताई गई है. यानी राज्य में 10 हजार रुपए प्रति महीना तक की आदमनी वाले परिवारों की संख्या 63 फीसदी से ज्यादा है. 

6 हजार मासिक आमदनी वाले परिवार की संख्या 94 लाख 42 हजार 786 है. वहीं रुपये 6000 से अधिक और 10000 तक की आमदनी वाले परिवारों की संख्या 81 लाख 91 हजार 390 है. राज्य में 10000 से अधिक और 20000 तक की मासिक आमदनी वाले सिर्फ 18.06 फीसदी परिवार हैं. वहीं 20000 रुपए से अधिक और 50000 तक मासिक आमदनी 9.83 प्रतिशत परिवारों को है. 

राज्य में 50000 से अधिक की आमदनी वाले परिवार सिर्फ 3.90 फीसदी हैं. वहीं आंकड़ों में यह भी सामने आया है कि 4.47 फीसदी परिवारों ने अपनी आमदनी का खुलासा नहीं किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी स्रोतों से न्यूनतम मासिक आय के आधार पर 94 लाख 42 हजार 786 परिवार आर्थिक रूप से गरीब माने जा सकते है | 

Nsmch
NIHER

इस रिपोर्ट में कुल 2 करोड़, 76 लाख, 68 हजार 930 परिवारों की आमदनी का ब्यौरा जारी किया गया है.