बिहार के 10 डीएम समेत 16 आईएएस अधिकारी जायेंगे ट्रेनिंग में..देखें सूची

PATNA: बिहार के 16 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए मसूरी जायेंगे। इनमें से कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं. सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग 2 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर 2019 तक प्रस्तावित है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को सूचित किया है.
सभी 16 अधिकारी मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-3 का प्रशिक्षण प्राप्त करने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी जाएंगे. जो अधिकारी ट्रेनिंग में जा रहे हैं उसमें अपर सचिव जल संसाधन विभाग गोरखनाथ ,वैद्यनाथ यादव डीएम अररिया, संजय कुमार सिंह प्रबंध निदेशक बीएमएसआईसीएल, विजय कुमार अपर सचिव राज्यपाल सचिवालय,।
इसके अलावे संजय दुबे अपर सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, राजीव रोशन अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, आलोक रंजन घोष डीएम मुजफ्फरपुर, महेंद्र कुमार डीएम सुपौल ,हिमांशु शर्मा डीएम किशनगंज, त्यागराजन डीएम दरभंगा,शीर्षत कपिल अशोक डीएम मधुबनी, राहुल कुमार डीएम पुर्णिया, पंकज दीक्षित डीएम रोहतास नीलेश रामचंद्र डीएम बेतिया, नवीन कुमार डीएम जहानाबाद, उदयन मिश्रा संयुक्त सचिव वित्त विभाग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें---'सरकार' को सड़क पर 'लाचार' खड़ा देख सोंचने पर विवश होना पड़ रहा, कांग्रेस का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
देखें सूची-----