बीजेपी के 5 नेताओं को मिली जगह, बिहार कोर कमिटी में बनाए गए विशेष आमंत्रित सदस्य, जानें...

Patna बिहार बीजेपी कोर कमेटी में पांच नेताओं को जगह दी गई है. इन सभी नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस पर मुहर लगाई है.
भाजपा के जिन पांच नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, उनमें राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, विधायक सह छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन,सिक्किम के प्रभारी दिलीप जयसवाल और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया शामिल हैं।
बता दें, दिलीप जायसवाल और संजीव चौरसिया बिहार बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी थे। लेकिन नई टीम में उन्हें जगह नही मिली थी। अब इन नेताओं को कोर कमिटी में जगह दी गई है।