बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब सिर्फ 8 बिहारी नेताओं के पास रह गया सीआरपीएफ प्रोटेक्शन,जानिए.....

अब सिर्फ 8 बिहारी नेताओं के पास रह गया सीआरपीएफ प्रोटेक्शन,जानिए.....

N4N DESK: बिहार के सिर्फ 8 वीवीआईपी हीं सीपीआरपीएफ की सुरक्षा घेरा में रहेंगे।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 16 वीवीआईपी की लिस्ट को छोटा कर 8 पर ला दिया है। बाकी के 8 राजनेताओं की सीआरपीएफ सुरक्षा को वापस ले लिया है।

अब किनको होगा सीआरपीएफ सुरक्षा घेरा

बिहार के जिन आठ राजनेताओं को सुरक्षा घेरा प्राप्त रह गया है उनमें है जेड श्रेणी के रामविलास पासवान,पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और सैयद शाहनवाज हुसैन शामिल हैं।जबकि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल,सुशील सिंह और रमा देवी को वाई प्लस की सुरक्षा घेरा प्राप्त है।

इन नेताओं की सुरक्षा घेरा में कितने सीआरपीएफ जवान

बिहार के जिन 8 राजनेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा घेरा दिया गया है उनमें जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी वाले राजनेताओं को-10 एनएसजी कमांडो समेत 36 जवानों का सुरक्षा घेरा होगा।

जेड सुरक्षा घेरा-इस सुरक्षा घेरा में 22 जवानों की सुरक्षा मिलेगी।इनमें 4 या 5 एनएसजी कमांडों और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।

वाई श्रेणी-11 जवानों का सुरक्षा घेरा इनमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस अफसर रहेंगे।

एक्स-2 जवानों का सुरक्षा कवच..इसमें सशस्त्र जवानों का सुरक्षा घेरा होता है। 

Suggested News